ऑयली स्किन को अन्य तरह की स्किन कि अपेक्षा ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है, क्योंकि इस पर धूल व गंदगी बहुत जमती है | जिसकी वजह से पिंपल व अन्य तरह की समस्या हो सकती है |
जब त्वचा में तेल ग्रंथियां ज्यादा होती हैं या यह ग्रंथियां अधिक प्रभावशाली होती हैं, दो त्वचा तैलीय हो जाती है |
ऐसी त्वचा चमकती है और इसके रोमछिद्र भी अधिक खुले और बड़े हुए नजर आते हैं | तैलीय त्वचा को सामान्य त्वचा की तुलना में ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है |
इस प्रकार की त्वचा में मुहासे होना भी आम बात है | लेकिन आप अपने तैलीय त्वचा की देखभाल घर बैठे भी कर सकते हैं | चलिए जानते हैं घर पर तैलीय त्वचा की केयर करने के कुछ कामयाब नुस्खे -
ऑयली स्किन के लिए ब्यूटी टिप्स
1- त्वचा ऑयली फ्री रहे इसके लिए कुदरती गुणों से युक्त ऑयल फ्री फेस वॉश से नियमित सफाई करें | कभी भी गिल्सरीन युक्त सोप का प्रयोग न करें |
2- हफ्ते में एक बार लाइट स्क्रब का इस्तेमाल करें क्योंकि ऑयली त्वचा की क्लींजिंग अहम होती है | क्लींजिंग से त्वचा पर जमी धूल -मिट्टी, मेकअप, डेड सेल्स हट जाते हैं और त्वचा के छिद्र साफ हो जाते हैं | इस तरह ब्लैक हैंड्स जैसी समस्या से भी बचा जा सकता है |
3- चेहरे को ग्लो युक्त बनाने के लिए बेसन से मुँह धोए |
4- नीम की पत्तियों को उबालकर छान लें | इस पानी को डोनर की तरह चेहरे पर लगाएं |
5- जब भी बाहर निकले, चेहरे पर कोम्पैक्ट पाउडर लगाकर निकले | इससे धूल -मिट्टी से त्वचा को बचाना आसान हो जाएगा |
6- खीरे के रस में कुछ बूंदे नींबू की मिलाकर चेहरे पर 15 मिनट तक के लिए लगाएं और उसे ठंडे पानी से धो ले |
7- चंदन पाउडर और पपीते का पैक बनाकर चेहरे पर लगाना भी फायदेमंद रहेगा |
8- केवल ऑयली त्वचा के लिए ही बनाया गया क्रीम या लोशन ही लगाएं |
9- चेहरे पर अंडे का सफेद भाग लगाएं और थोड़ी देर के बाद जब वह सूख जाए तो उसे बेसन के आटे से साफ कर ले |
10- चेहरे से अधिक तेल को कम करने के लिए चावल के आटे में पुदीना का अर्क तथा गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर 10 मिनट तक लगाएं | इसे हल्के हाथों से गोलाई में घुमाते हुए चेहरे पर लगाएं | फिर कुछ देर बाद सादे पानी से धो लें |
11- अपने पर्स में गुलाब व लैवेंडर बेस वाला स्किन टॉनिक रखें | इसके अलावा वेट टिश्यू भी रखें |ताकि चेहरे पर जमा धूल -मिट्टी को हटा सके|
12- सेब और नींबू का रस एक मात्रा में मिलाएं और इसे चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक के लिए लगाएं | यह आपकी त्वचा को बिल्कुल निखार देगा |
13- रात को सोने से पहले त्वचा साफ करना न भूले | इससे त्वचा पर मुहासे व ब्लैक हैंड्स नहीं बनेंगे |
14- त्वचा के सीबम ऑयल को नियंत्रित करने के लिए अधिक तेल- मसालेदार भोजन का सेवन न करें |
15- ऑयली स्किन वालो को तनावमुक्त रहना चाहिए | क्योंकि तनाव ऑयली स्किन को प्रभावित करता है | तनावमुक्त रहने के लिए आप योग या मेडिटेशन का सहारा ले सकते हैं |
16- तैलीय ग्रंथियों को संतुलित करने के लिए फाइबर युक्त भोजन ले तथा सलाद को अपने दिनचर्या में शामिल करें |
17- विटामिन सी से भरपूर नींबू, संतरा और आंवला आदि की माता अपने भोजन में बढ़ाएं |
18- टमाटर ऑयली स्किन पर एस्ट्रिजेंट की तरह काम करता है | रुई में इसके रस को लेकर चेहरे पर हल्के हल्के मलने से त्वचा का एक्स्ट्रा ऑयल बाहर निकलता है |
19- संतरे के रस को निकाल कर फ्रीज में जमा ले | इस क्यूब को अपने चेहरे पर मले | यह चेहरे की गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल को हटाता है |
20- हफ्ते में एक बार यह घरेलू फेस माक्स लगाएं | चंदन पाउडर, मुल्तानी मिट्टी तथा चुटकी भर हल्दी को नारियल पानी में मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे 10 से 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें | सूखने पर सादे पानी से धो दे | इससे आपकी त्वचा खिल उठेगी|
यूं तो उपरोक्त तरीकों से आप घर बैठे अपनी ऑयली स्किन की देखभाल कर उसे सुंदर और चमकदार बना सकते हैं | लेकिन ऑयली स्किन के कई टोन अर्थात प्रकार होते हैं, इसलिए कोई भी नुस्खा अपनाने से पहले अपनी ऑयली स्किन के टोन को जरूर जाने |

